लाइफ स्टाइल

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सड़क हादसा, कार का हुआ ऐसा हाल!

Arun Mishra
21 July 2018 8:45 PM IST
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सड़क हादसा, कार का हुआ ऐसा हाल!
x
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक सड़क हादसा हो गया.
मुंबई : मशहूर टीवी एक्टर व फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में अंगद के रोल में नजर आ चुके और तमाम टीवी सीरियल करने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक सड़क हादसा हो गया. शनिवार की शाम 6 बजे मुंबई के श्रीजी होटल के पास उनकी बीएमडब्ल्यू कार एक इनोवा कार से टकरा गई. इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.
सिद्धार्थ शुक्ला जब अपनी कार ड्राइव कर रहे थे, तब एक इनोवा कार से टक्कर हो गई. इस हादसे में सिद्धार्थ की कार सहित तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
सिद्धार्थ दिल से दिल तक, लव यू जिंदगी, आहट, जाने पहचाने से ये अजनबी जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं. वे रियलिटी शोज का भी जाना माना चेहरा हैं. सिद्धार्थ बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, इंडियाज गॉट टैलेंट, कॉमेडी क्लासेस, सावधान इंडिया आदि में नजर आए हैं.

Next Story