
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- देखें वीडियो : जब...
देखें वीडियो : जब सिद्धार्थ ने सबके सामने उठा लिया गोद में, शर्मिंदा होते-होते बचीं ये एक्ट्रेस

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के कारण एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह शर्मिंदा होते-होते बचीं।
निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी हुई है लेकिन फिल्म के मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों फिल्म के प्रमोशल में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
फिल्म 'अय्यारी' के कारण रकुल प्रीत सिंह काफी लंबे समय के बाद फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं। रकुल अपनी ब्यूटी के कारण सेंटर ऑफ अटैक्शन बनती नजर आ रही हैं। वहीं इस घटना के बाद से उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
@S1dharthM and @Rakulpreet making everyone swoon! #LaeDooba#AiyaaryOnFeb16 @neerajpofficial @BajpayeeManoj @Pooja_Chopra_ @AnupamPKher #NaseeruddinShah @ShitalBhatiaFFW @RelianceEnt pic.twitter.com/NBHTE5s3yq
— Aiyaary (@aiyaary) February 12, 2018
दरअसल फिल्म 'अय्यारी' के प्रमोशन के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह दिल्ली में एक इंवेट का हिस्सा बने थे। इस इवेंट के वीडियो को फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत फिल्म के गाने ले डुबा में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान डांस करते समय सिद्धार्थ ने रकुल को सबके सामने गोद में उठा लिया, जिसकी वजह से रकुल की ड्रेस इस तरह की नहीं थी कि यह स्टेप फिट बैठता।
इस वीडियो में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कि रकुल को गोद में उठाने के कारण रकुल की ड्रेस का कपड़ा ऊपर खिंच गया, रकुल एकदम से नीचे आईं और कपड़े को ठीक किया। हालांकि रकुल उस वक्त थोड़ा कन्फ्यूज नजर आ रही थी लेकिन उन्होंने अपनी मुस्कान से उस घटना को कवर कर लिया।