लाइफ स्टाइल

जन्मदिन के पहले मिला तोहफा, असिन के घर आयी नन्ही परी

Ekta singh
25 Oct 2017 2:43 PM IST
जन्मदिन के पहले मिला तोहफा, असिन के घर आयी नन्ही परी
x
असिन और राहुल शर्मा ने साल जनवरी 2016 में शादी की थी. दोनों की शादी में अक्षय कुमार ने अहम रोल निभाया था
बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. बता दे एक्ट्रेस असिन ने मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी. हिंदू और क्रिश्चन रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया है.

वहीं अक्षय कुमार असिन की बेटी से मिलने सबसे पहले पहुंचे हैं. अक्षय ने एक तसवीर ट्विटर पर शेयर की है जिसमें वे असिन की बेटी को गोद में उठाये नजर आ रहे हैं. बता दें कि अक्षय और असिन फिल्म 'खिलाड़ी 786' में नजर आ चुके हैं इसके बाद से ही दोनों एकदूसरे के अच्छे दोस्त् हैं.
असिन और राहुल शर्मा ने साल जनवरी 2016 में शादी की थी. दोनों की शादी में अक्षय कुमार ने अहम रोल निभाया था. अक्षय ने ही दोनों को मिलवाया था. शादी का पहला इनविटेशन भी अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को दिया गया था.
एक्ट्रेस असिन ने अपने इंस्टागग्राम अकाउंट पर यह खबर साझा करते हुए फैन्स‍ को बताया है कि वह एक बेटी की मां बन गई हैं. असिन ने लिखा, 'यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर एक नन्हीं परी आई है. आप सब के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया. वह मेरे जन्म दिन का सबसे प्यारा तोहफा है.' बता दें कि उनकी बेटी के जन्म दिन के एक दिन बात यानी 26 अक्टूबर को असिन का जन्म दिन भी है. असिन की आखिरी फिल्म ऑल इज वेल 2015 में आई थी.

Next Story