
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- अजय देवगन की फिल्म...
लाइफ स्टाइल
अजय देवगन की फिल्म 'रेड' का ट्रेलर रिलीज, आप भी देखिए धमाकेदार Trailer
Arun Mishra
6 Feb 2018 12:38 PM IST

x
'रेड' के ट्रेलर में अजय देवगन काफी दमदार नजर आ रहे हैं।
मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन और एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज कि जोड़ी एक बार फिर बड़े परदे पर नजर आने वाली है। जी हां, अजय देवगन इस साल फिल्म 'रेड' से धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है. 'रेड' के ट्रेलर में अजय काफी दमदार नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर में अजय देवगन लखनऊ के डेप्युटी कमिश्नर के एक बेहद कड़क और उसूलों वाले अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के सामने खड़े नजर आएंगे एक्टर सौरभ शुक्ला, जो काफी सशक्त विलेन नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय देगवन इलाके के बाहुबली के घर रेड डालने जाते हैं। उन्हें काफी सतर्क किया जाता है कि वह बड़ा आदमी है और उसपर हाथ डालना सही नहीं है।
अजय एक डायलॉग में कहते हैं, '7 साल में मेरे 49 ट्रांसफर हुआ है, जब तक 50वां नहीं हो जाता, इस रूल की आदल डाल लो।'
आप भी देखें फिल्म 'रेड' का यह धमाकेदार ट्रेलर-
Next Story