लाइफ स्टाइल

अक्षय कुमार की नई फिल्म Bachchan Pandey का First look, माथे पर चंदन और काली लुंगी पहनकर उड़ाएंगे गर्दा

Special Coverage News
26 July 2019 12:27 PM IST
अक्षय कुमार की नई फिल्म Bachchan Pandey का First look, माथे पर चंदन और काली लुंगी पहनकर उड़ाएंगे गर्दा
x
फ‍िल्‍म के पोस्‍टर पर अक्षय लु्ंगी पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनके गले में कई मालाएं नजर आ रही हैं वहीं उनके माथे पर भस्‍म लगी हुई है। उनके तेवर और लुक दोनों काफी दमदार नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली : 15 अगस्त पर रिलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल को लेकर फैंस काफी बेताब हैं। फिल्म मिशन मंगल का ट्रेलर देखकर उमींद लगाई गई हैं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी । अभी इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड का बाजार गरम था कि वहीं अक्षय कुमार ने एक और नई फिल्म का धमाकेदार घोषणा कर दी है। फिल्म का नाम है 'बच्चन पांडे',अक्षय ने अपने सोशल अकाउंट फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। इसमें उनका लुक बिल्कुल अलग है। चंद मिनटों में उनका ये लुक वायरल हो गया।

फ‍िल्‍म के पोस्‍टर पर अक्षय लु्ंगी पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनके गले में कई मालाएं नजर आ रही हैं वहीं उनके माथे पर भस्‍म लगी हुई है। उनके तेवर और लुक दोनों काफी दमदार नजर आ रहे हैं।



आपको बता दें कि इस फिल्म को अक्षय कुमार फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला के साथ लेकर आ रहे हैं, फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करते हुए नजर आएंगे। फ‍िल्‍म बच्‍चन पांडे 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। अगर ऐसा होता है तो बच्‍चन पांडे आमिर खान की फ‍िल्‍म लाल सिंह चड्ढा से टकराएगी। इतना ही नहीं इसी दिन अजय देवगन और रणबीर कपूर की एक फ‍िल्‍म भी रिलीज होनी है। अब देखना होगा कि कौन-कौन सी फिल्मों की रिलीजिंग डेट बदलेगी।

आपको बता दें कि अक्षय के पास इन दिनों एक नहीं दो नहीं बल्कि एक दर्जन फिल्में उनकी झोली में हैं। मिशन मंगल के बाद वह हाऊसफुल 4, गुड न्‍यूज, सूर्यवंशी और लक्ष्‍मी बॉम्‍ब में भी नजर आएंगे। इनमें से सूर्यवंशी और लक्ष्‍मी बॉम्‍ब 2020 में रिलीज होंगी।

Next Story