लाइफ स्टाइल

अक्षय कुमार की पत्‍नी ट्विंकल खन्ना की टूटी टांग और चढ़ा प्‍लास्‍टर, अब बच्‍चों ने किया ये हाल

Shiv Kumar Mishra
30 March 2020 12:39 PM GMT
अक्षय कुमार की पत्‍नी ट्विंकल खन्ना की टूटी टांग और चढ़ा प्‍लास्‍टर, अब बच्‍चों ने किया ये हाल
x

रविवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी पत्‍नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को लेकर लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घर से बाहर निकले और सीधे अस्‍पताल पहुंचे. ट्विंकल खन्ना ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में ही ट्विंकल ने साफ कर दिया था कि उन्‍हें कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से नहीं बल्कि किसी और कारण से अस्‍पताल जाना पड़ा. दरअसल ये वजह थी ट्विंकल की टांग जो टूट गई और उसी पर प्‍लास्‍टर कराने के लिए ये दोनों अस्‍पताल पहुंचे थे. अब ट्विंकल ने एक तस्‍वीर शेयर कर बताया है कि आखिर उनके इस प्‍लास्‍टर के साथ उनके बच्‍चे क्‍या कर रहे हैं और आखिर लॉकडाउन में टांग टूटना क्‍यों अच्‍छा है.

ट्विंकल खन्ना ने कुछ घंटों पहले एक पोस्‍ट शेयर किया जिसमें उनके घर के बाहर का गार्डन और उनकी पैर पर चढ़ा प्‍लास्‍टर नजर आ रहा है. उनके इस प्‍लास्‍टर पर कुछ लिखा भी हुआ है. इस पोस्‍ट पर ट्विंकल ने लिखा, 'करण कपाड़‍िया के मिली सलाह के अनुसार बच्‍चों ने मेरे प्‍लास्‍टर पर टिक-टैक-टो खेला है. अपनी टांग तोड़ने का इससे अच्‍छा समय नहीं हो सकता क्‍योंकि वैसे भी अब हम कहीं जा ही नहीं सकते.'

बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं. ट्विंकल ने अपने पति के इस डोनेशन की जमकर तारीफ की थी. ट्विंकल ने लिखा, 'इस शख्‍स पर मुझे गर्व है. जब मैंने उससे पूछा कि क्‍या सच में वह इतनी भारी-भरकम रकम डोनेट करना चाहते हैं, वो भी तब जब हमें अपने पैसे बचाने चाहिए. तो उन्‍होंने कहा, 'जब मैंने शुरुआत की थी तब मेरे पास कुछ नहीं था, और आज जब मैं इस स्थिति में हूं तो मैं उन लोगों को, जिनके पास कुछ नहीं है, देने से खुद को कैसे रोक सकता हूं.'


Next Story