लाइफ स्टाइल

अपने पिता के लिए अमिताभ बच्चन ने लिखी ब्लॉग पर भावुक बातें, पढ़कर आप भी रो पड़ेंगे

Vikas Kumar
26 May 2018 4:28 PM IST
अपने पिता के लिए अमिताभ बच्चन ने लिखी ब्लॉग पर भावुक बातें, पढ़कर आप भी रो पड़ेंगे
x
अमिताभ ने लिखा कि, ‘मुझे लोग साल भर में ही भूल जाएंगे। मगर डॉ. हरिवंश राय बच्चन को लोग आने वाले 1000 साल या अनंत काल तक याद रखेंगे।’

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा अपने पिता और महान कवि हरिवंश राय बच्चन की कविताओं पर बातचीत करते रहते हैं। उनके विषय में कई बातें अपने ब्लॉग पर लिखते रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर से अपने पिता के बारे में एक भावुक लेख लिखा है। जिसे लिखते हुए वो खुद भी भावुक हो गए।

अमिताभ बच्चन को कई दफा अपने पिता की कविताओं के बारे में बात करते हुए देखा जाता है। अब उन्होंने लेख के जरिए अपने पिता को याद किया। अमिताभ बच्चन ने अपने पिता की कविताओं की तारीफ करते हुए लिखा है कि, 'कविता से हम कवि की मानसिकता को समझने की कोशिश करते हैं। उसकी नसें, रगें और सांसों तक को महसूस करने की कोशिश करते हैं। ये आसान काम नहीं होता।

उन्होंने लिखा पापा की गैरमौजूदगी में मेरी ये जिम्मेदारी है कि मैं उनका संरक्षण करूं और उनके साथ पूरा इंसाफ करूं। अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो मैं एक छोटे बेटे के रूप में नाकामयाब होऊंगा जो मैं नहीं चाहता। मैं उनकी नजरों से गिरना नहीं चाहता। मैं कभी भी इसे पूरी तरह से नहीं कर सकता लेकिन मैं इस सिलसिले में अगर एक छोटा प्रयास भी करता हूं तो ये बड़ी बात होगी।'

अमिताभ ने आगे लिखते हुआ कहा कि, 'मुझे लोग साल भर में ही भूल जाएंगे। मगर डॉ. हरिवंश राय बच्चन को लोग आने वाले 1000 साल या अनंत काल तक याद रखेंगे।'

आपको बता दें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 10 लेकर आ रहे हैं। इसकी जानकारी खुद बिग बी ने ट्विटर पर दी। अमिताभ ने शो के इंट्रोडक्शन पार्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

Next Story