लाइफ स्टाइल

IPL सट्टेबाजी में आया अरबाज खान का नाम, ठाणे पुलिस ने भेजा समन

Arun Mishra
1 Jun 2018 4:18 PM IST
IPL सट्टेबाजी में आया अरबाज खान का नाम, ठाणे पुलिस ने भेजा समन
x
Arbaaz Khan
पुलिस ने अभी हाल में एक सट्टेबाजी रेकेट का भंडाफोड़ किया था. इस मामले में 42 साल के एक बुकी साेनू जालान को गिरफ्तार किया गया था.
मुंबई : ठाणे पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के मामले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भाई फिल्म निर्देशक अरबाज खान को समन जारी किया है। अरबाज कल पुलिस जांच में शामिल होंगे। शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि अरबाज खान ने सट्टेबाजल सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के सट्टेबाजी रैकिट के संपर्क में थे और भारी दांव भी लगाया था। सोनू जालान की गिरफ्तारी दो दिनों पहले ही हुई है।
कुछ दिन पहले ही ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आईपीएल मैच के दौरान बेटिंग के मामले में तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया था। इन सटोरियों से पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था। जिसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं।

कहा जा रहा है कि सोनू जालान उर्फ सोनू बाटला न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे मुल्कों में भी सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है। उसके अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम से भी संबंध हैं। सोनू जालान को कल्याण कोर्ट से तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह इसी केस में एक आरोपी से मिलने आया था। कहा जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में बुकी ने अरबाज खान का नाम लिया है। इसलिए पुलिस अब उनसे भी पूछताछ करेगी।
Next Story