
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- दबंग-3 की शूटिंग 2018...
दबंग-3 की शूटिंग 2018 से हो सकती है शुरू, प्रमोशन के दौरान अरबाज ने किया खुलासा

नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म 'दबंग' और 'दबंग 2' बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई.निर्माता अरबाज़ खान ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दबंग-3 फिल्म को कंफर्म किया है. निर्माता अरबाज खान ने कहा, हां, हमने दबंग 3 की स्क्रिप्ट पर काम शुरु कर दिया है .यह अगले वर्ष 2018 के मध्य से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
बता दें, अरबाज खान की आने वाली फिल्म 'तेरा इंतजार' में सनी लियोन के साथ मुख्य किरदार में दिखेंगे. अरबाज खान अपने फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त है.मिडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे किसी ने पूछा कि सनी लियोनी को आप फिल्म दबंग-3 'मुन्नी बदनाम' जैसा कोई आइटम नंबर के लिए कास्ट करेंगे या नहीं तो इस पर अरबाज ने कहा, "हां, क्यों नहीं और उन्हें मुन्नी ही क्यों बनाया जाए. हम उन्हें कोई अलग भूमिका भी दे सकते हैं." अरबाज ने फिल्म 'तेरा इंतजार' में पहली बार सनी के साथ काम किया है.
सुनने में आया है कि दबंग-3 में लूलिया वंतूर के लिए भी अहम किरदार लिखा जा रहा है. हालांकि लूलिया फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा को रिप्लेस नहीं कर रही हैं. बल्कि फिल्म में दोनों होगीं. फिल्म को एक साल का समय लगेगा.2019 में फिल्म रिलीज हो सकती है.
'बिग बॉस 11' में फिल्म प्रचार के बारे में पूछे जाने पर अरबाज ने कहा, "मुझे लगता है कि निर्माता इस पर निर्णय लेंगे. अगर मौका मिला और कलर्स चैनल की अनुमति रही तो क्यों नहीं." फिल्म 'तेरा इंतजार' 24 नवंबर को रिलीज होगी.