लाइफ स्टाइल

#BalaTeaser : ड्रीम गर्ल की तलाश में निकले आयुष्मान खुराना....गंजे हो गए!

Special Coverage News
26 Aug 2019 7:32 PM IST
#BalaTeaser : ड्रीम गर्ल की तलाश में निकले आयुष्मान खुराना....गंजे हो गए!
x
बाला में आयुष्मान एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जो उम्र से पहले ही गंजेपन का शिकार हो जाता है.

अभी हाल ही में नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मनित हुए बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान की एक और फिल्म का टीजर सामने आ गया है. आयुष्मान स्त्री फेम निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म "बाला" में काम कर रहे हैं. बाला में आयुष्मान एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जो उम्र से पहले ही गंजेपन का शिकार हो जाता है.

बाला का टीजर सामने आ चुका है और इसी के साथ फिल्म में आयुष्मान का लुक भी सामने आ गया है. फिल्म के टीजर में आयुष्मान कैप पहनकर बाइक चला रहे हैं और गाना गा रहे हैं, "कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला." इतने में आयुष्मान की कैप हवा की वजह से उड़ जाती है और एक्टर का टकला सिर सबको दिख जाता है.

इसके बाद आयुष्मान गाते हैं- "जाने दो छोड़ो भी जाने दो यार, हम ना करेंगे प्यार." आयुष्मान की फिल्म का ये टीजर बहुत फनी है. इसमें आयुष्मान के एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं.

देखें बाला का टीजर :

बता दें कि फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना संग भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, जावेद जाफरी, सौरभ शुक्ला, सीमा पाहवा और अभिषेक बैनर्जी हैं. इस फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं. बाला को 22 नवंबर के दिन रिलीज करने की तैयारी है.

Next Story