
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Birthday Special :...
लाइफ स्टाइल
Birthday Special : जानिए सनी देओल के बारे में रोचक बातें
Ekta singh
19 Oct 2017 12:34 PM IST

x
बॉबी देओल ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है 'हैप्पी बर्थडे भइया और हैप्पी दिवाली सबको'
बॉलीवुड अपने अभियान और दमदार आवाज के लिए मशहूर अभिनेता सनी देओल का आज जन्मदिन है.उन्होंने कई हिट फिल्म की है. सनी देओल ने 1983 में आई 'बेताब' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. सनी लगभग 92 फिल्मों में काम कर चुके हैं.
सनी देओल हर तरह के किरदार को पर्दे पर जीने वाले रियल लाइफ में काफी शांत और शर्मीले हैं ,वे अपने पिता धर्मेंद्र के तरह ही गंभीर, मजाकिया है. सनी देओल फिल्मों अपने डायलॉग्स के लिए जाने जाते हैं. सनी देओल की फिल्मों के कुछ मशहूर डायलॉग जो कई मौकों पर उनके प्रशंसक बोलने के लिए कहते है और प्रशंसकों के बोलने पर सनी देओल खुद उसे दोहराते हैं.
सनी देओल के कुछ फिल्में जैसे घायल, दमिनी, बॉर्डर, गदर, इंडियन और इन फिल्मों के डायलॉग काफी चर्चित हैं, जो अब भी सभी की जुबान पर चढ़ी रहती है. उनके कुछ डायलॉग जैसे फिल्म दामिनी (1993) का 'ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पे पड़ता है ना, तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है', 'तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख मिलती गई माय लॉर्ड, पर नहीं मिला तो इंसाफ ' यह नहीं फिल्म दामिनी में सनी देओल का डायलॉग काफी चर्चित रहा है.
गदर: एक प्रेम कथा (2001) अगर मैं अपने बीवी बच्चों के लिए सर झुका सकता हूं.... तो मैं सब के सर काट भी सकता हूं.
फिल्म घायल (1990) का 'उतार के फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंत राय के नाम का पट्टा अपने गले में....बलवंत राय के कुत्तों', सनी देओल के कई डायलॉग काफी चर्चित रहा है. जिसे आज भी उनके फैंस पसंद करते है.
सनी देओल के भाई अभिनेता बॉबी देओल ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है 'हैप्पी बर्थडे भइया और हैप्पी दिवाली सबको'. बॉबी देओल ने ट्विटर पर अपने भाई ने सनी देओल और पिता धर्मेंद्र के साथ फोटो शेयर की है.
Happy Birthday Bhaiya.. 🤗
— Bobby Deol (@thedeol) October 19, 2017
&
Happy diwali to all!! pic.twitter.com/52Q8uSkp15
सनी देओल को दो नेशनल फिल्म अवार्ड्स और दो फिल्मफेयर अवार्ड्स मिला है. सनी देओल ने 1990 में फिल्म 'घायल' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और 1993 में फिल्म 'दामिनी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहयोगी अभिनेता के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार है.
Next Story