लाइफ स्टाइल

बॉबी देओल फिल्म 'रेस 3' में सलमान को इस लुक में देगें टक्कर

Ekta singh
29 Nov 2017 12:07 PM IST
बॉबी देओल फिल्म रेस 3 में सलमान को इस लुक में देगें टक्कर
x
शर्मीले नेचर के बॉबी देओल इसी हफ्ते सलमान खान के शो बिग बॉस-11 में पहुंचे थे.

नई दिल्ली: फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग शुरू हो गई है. सलमान के बाद अब बॉबी देओल का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. बॉबी फोटो में काफी फिट नजर आ रहे हैं.

बता दें, शर्मीले नेचर के बॉबी देओल इसी हफ्ते सलमान खान के शो बिग बॉस-11 में पहुंचे थे और वहां उनकी परफेक्ट बॉडी वाली तस्वीर दिखाई थी. सलमान खान ने बताया था कि कभी जिम का रुख न करने वाले बॉबी देओल इन दिनों खूब पसीना बहा रहे हैं. फिल्म के लिए जिम में पसीना बहा रहे बॉबी को 8 किलो वेट अभी भी कम करना है.

बॉबी देओल ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा हैः जब कड़ी मेहनत रंग लाने लगता है! मोटिवेशन के लिए शुक्रिया सलमान खान...

सलमान फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए सलमान ने ट्वीट किया था 'शुरू हुई रेस'. इसकी पहली इंस्टॉलमेंट को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था.

फिल्म में सलमान और बॉबी के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम होंगे. जैकलीन रेस 2 में भी नजर आ चुकी हैं. यह फिल्मम अगले साल ईद पर रिलीज होगी.

इसमें सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी थे. रेस-3 में सलमान को दो खूबसूरत हीरोइनों जैकलीन और डेजी का साथ मिला है. इन दोनों ही एक्ट्रेस के साथ दबंग खान की यह दूसरी फिल्म होगी.


Next Story