लाइफ स्टाइल

..तो इस वजह से बॉबी को मिला रेस-3 में काम, सलमान ने रखी थी ये शर्त

Arun Mishra
25 May 2018 4:20 PM IST
..तो इस वजह से बॉबी को मिला रेस-3 में काम, सलमान ने रखी थी ये शर्त
x
Salman Khan and Bobby Deol
बता दें, फिल्म में सलमान और बॉबी का शर्टलेस सीन चर्चा में बना हुआ है. बॉबी की धमाकेदार वापसी को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है.
मुंबई : सलमान खान की फिल्म रेस-3 15 जून को रिलीज के लिए तैयार है. मूवी की स्टारकास्ट से सलमान खान के अलावा बॉबी देओल का नाम चर्चा में बना हुआ है. ये फिल्म बॉबी के करियर को फिर से ट्रैक पर ला सकती है. मल्टीस्टारर फिल्म में बॉबी को रोल मिलने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. जिसका खुलासा खुद एक्टर ने किया है.
एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा, ''मेरी फिल्म 'सोल्जर' की शूटिंग के दौरान रमेश तौरानी चाहते थे कि मैं अपनी शर्ट उतारूं. लेकिन उस वक्त ऐसा करना मुझे जरूरी नहीं लगा. जिस दौरान रेस-3 की कास्टिंग हो रही थी तब रमेश तौरानी ने सलमान खान को कहा होगा कि बॉबी देओल शर्ट नहीं उतारेगा.''



वे आगे कहते हैं, ''फिर एक दिन मुझे सलमान का कॉल आया. उन्होंने मुझसे कहा- मामू, शर्ट उतारेगा? फिर मैंने तुरंत कहा, मैं कुछ भी करूंगा. बस मुझे काम चाहिए. तब जाकर मुझे रेस-3 मिली.''

बता दें, फिल्म में सलमान और बॉबी का शर्टलेस सीन चर्चा में बना हुआ है. बॉबी की धमाकेदार वापसी को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. मल्टीस्टारर फिल्म में सलमान के अलावा बॉबी देओल ऐसे हीरो हैं जिन्हें देखने के लिए फैंस थियेटर में जरूर जाएंगे.
रेस-3 के लिए बॉबी ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है. परफेक्ट शेप में आने के लिए सलमान ने उनकी काफी मदद की. बॉबी ने अपना वर्कआउट रूटीन बताते हुए कहा था, ''मैं हर रोज डेढ़ घंटे एक्सरसाइज करता था. कार्डियो करता था. मुझे कैलोरी और फैट बर्न कर मसल्स बनाने थे.''
Next Story