लाइफ स्टाइल

वरुण धवन के जीवन में जल्द आने वाली है यह बड़ी खुशी, घर में शुरू हुई आगमन की तैयार‍ियां

Vikas Kumar
19 April 2018 1:25 PM IST
वरुण धवन के जीवन में जल्द आने वाली है यह बड़ी खुशी, घर में शुरू हुई आगमन की तैयार‍ियां
x
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्‍म 'अक्‍टूबर' में अपनी परफॉर्मेंस के लिए जमकर तारीफें बटोर रहे हैं। लेकिन इस बीच वरुण धवन के जीवन में जल्द ही एक और बड़ी खुशखबरी आने वाली है।

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्‍म 'अक्‍टूबर' में अपनी परफॉर्मेंस के लिए जमकर तारीफें बटोर रहे हैं। लेकिन इस बीच वरुण धवन के जीवन में जल्द ही एक और बड़ी खुशखबरी आने वाली है।

जी हां, वरुण धवन जल्‍द ही चाचा बनने वाले हैं और उन्‍होंने अपनी इस खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया है। घर में नन्‍हे मेहमान के आगमन की तैयार‍ियां शुरू हुई। वरुण धवन की भाभी जानवी धवन की मंगलवार को गोदभराई हुई ज‍िसमें बॉलीवुड के कई सेल‍िब्र‍िटी शाम‍िल हुए।

इस मौके पर वरुण ने अपनी भाभी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस मौके पर जानवी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वरुण द्वारा शेयर किए गए फोटो में जानवी ब्‍लू-ग्रीन गाउन में सजी नजर आ रही हैं।

वहीं वरुण वाइट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। हालांकि वरुण ने इस फोटो को कोई कैप्‍शन नहीं दिया है, लेकिन वरुण की टीशर्ट पर लगा बैज उनकी खुशी जाहिर कर रहा है। इस बैज पर 'होने वाले चाचा' लिखा हुआ है।

💙👶

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on


आपको बता दें कि जानवी धवन, वरुण धवन के भाई रोहित धवन की पत्‍नी हैं। रोह‍ित और जानवी का ये पहला बच्‍चा होगा, दोनों की शादी गोवा में 2012 में हुई थीं। इन दिनों वरुण धवन के पर‍िवार में इस मेहमान के आगमन की तैयार‍ियां जोरों पर चल रही हैं।

Next Story