लाइफ स्टाइल

22वीं वेडिंग एनिवर्सरी : बोनी कपूर ने शेयर किया श्रीदेवी के आखिरी पलों का वीडियो

Arun Mishra
2 Jun 2018 7:32 PM IST
22वीं वेडिंग एनिवर्सरी : बोनी कपूर ने शेयर किया श्रीदेवी के आखिरी पलों का वीडियो
x
बोनी कपूर ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है- 'आज हमारी 22वीं वेडिंग एनिवर्सरी होती. जान...
मुंबई : श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी को 2 जून को 22 साल हो गए. हालांकि इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं. बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो मोहित मारवाह की शादी का है. वीडियो में श्रीदेवी हंसती- मुस्कुराती, डांस करती नजर आ रही हैं.
बोनी कपूर ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है- 'आज हमारी 22वीं वेडिंग एनिवर्सरी होती. जान... मेरी पत्नी, मेरी सोलमेट, प्यार का प्रतीक. आपकी हंसी, जिंदगी मेरे अंदर बसती है.'

श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी 1996 में हुई थी. उनकी पहली बेटी जाह्नवी का जन्म 1997 में हुआ था और दूसरी बेटी खुशी का जन्म 2000 में हुआ था. जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर हैं.
आपको बता दें कि इस साल 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी. वो अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने गई थी. शादी में उनके साथ बोनी कपूर और खुशी गई थीं. शादी के बाद बोनी और खुशी मुंबई लौट आई थीं, लेकिन श्रीदेवी वहीं रुक गई थी. इसके बाद बोनी उन्हें सरप्राइज देने फिर दुबई पहुंचे, जिस दिन वो दुबई पहुंचे उसी रात करीब 8 बजे बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी.

Next Story