लाइफ स्टाइल

'उडी' फिल्म में NSA अजित डोभाल के रूप में हूबहू नजर आ रहे हैं परेश रावल, देखकर चौंक जाएंगे!

Arun Mishra
9 Jun 2018 4:37 PM IST
उडी फिल्म में NSA अजित डोभाल के रूप में हूबहू नजर आ रहे हैं परेश रावल, देखकर चौंक जाएंगे!
x
परेश रावल फिल्म 'उड़ी' में एनएसए अजित डोभाल की भूमिका निभा रहे हैं।

मुंबई : परेश रावल फिल्म 'उड़ी' में एनएसए की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म भारतीय सेना पर आतंकवादियों द्वारा 'उड़ी' में किए गए हमले के ऊपर बन रही है। फिल्म में विकी कौशल और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं और इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर कर रहे हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सितंबर 2016 में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ऊपर हमला कर दिया था, जिसमें 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के 11 दिनों बाद भारतीय सेना ने जवाब देते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। पूरी फिल्म इसी घटना पर आधारित है।




आपको बता दें हाल ही में खबर आई थी कि बॉलिवुड ऐक्टर और मेंबर ऑफ पार्ल्यामेंट परेश रावल प्रधानमंत्री मोदी की बायॉपिक में उनकी भूमिका निभाएंगे। ऐसे में अब ये उनका लुक पहले सामने आ गया है..

Next Story