लाइफ स्टाइल

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज, एसिड सर्वाइवर को देखकर निकल आएंगे आंसू

Special Coverage News
10 Dec 2019 2:14 PM IST
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का ट्रेलर रिलीज, एसिड सर्वाइवर को देखकर निकल आएंगे आंसू
x
दीपिका पादुकोण की हिम्मत की दाद देनी होगी जो उन्होंने ऐसा रोल करने की हिम्मत दिखाई है।

दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड मूवी 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में दीपिका का नाम मालती रखा गया है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।

फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है, जिसमें दीपिका पादुकोण की दमदार एक्टिंग का नजारा भी दिख रहा है। दीपिका पादुकोण ने इस रोल के लिए अपनी जान फूंक दी है। इसके अलावा फिल्म में उनका मेकअप भी रियल लग रहा है। वो एक एसिड अटैक सर्वाइवर ही लग रही हैं। दीपिका पादुकोण की हिम्मत की दाद देनी होगी जो उन्होंने ऐसा रोल करने की हिम्मत दिखाई है।

2 मिनट 19 सेकंड के ट्रेलर को आप कम से कम दो बार तो जरूर देखेंगे। ट्रेलर देखते हुए आपको गुस्सा भी आएगा, आपकी आंखें भी नम होंगी, गूज़बम्प्स भी होंगे और प्यार भी आएगा। यह साल का सबसे जबरदस्त ट्रेलर है, हमें उम्मीद है फिल्म भी बहुत अच्छी होगी।

यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर-


Next Story