लाइफ स्टाइल

स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में रणवीर ने सबके सामने कही ऐसी बात कि दीपिका हो गईं इमोशनल, VIDEO VIRAL

Special Coverage News
17 Dec 2018 11:30 AM IST
स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में रणवीर ने सबके सामने कही ऐसी बात कि दीपिका हो गईं इमोशनल, VIDEO VIRAL
x
दीपिका की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। साथ ही रणवीर का वो वीडियो भी जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी दीपिका के लिए ये खास बातें कहीं।

मुंबई : शादी के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो गया है। तभी तो दोनों एक-दूसरे से प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में रणवीर ने कुछ ऐसा किया कि दीपिका की आंखों में आंसू ही आ गए।

दीपिका की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। साथ ही रणवीर का वो वीडियो भी जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी दीपिका के लिए ये खास बातें कहीं।




दरअसल, रणवीर सिंह को स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला जिसके बाद रणवीर अपने इमोशन पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने अवॉर्ड जीतने का पूरा क्रेडिट अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण को दिया। रणवीर की यही इमोशनल स्पीच सुनकर दीपिका की आंखों में आंसू छलक आए। रणवीर ने अपनी स्पीच में कहा- फिल्म में मुझे रानी नहीं मिली है, लेकिन रियल लाइफ में मैंने रानी को पा लिया है। रणवीर ने यह कह कर दीपिका की तरफ इशारा किया। आगे रणवीर ने कहा कि बेबी आई लव यू।



पिछले छह सालों में मैंने कुछ भी अचीव किया है, क्योंकि आपने मुझे ग्राउंदेड रखा है। सेंटर्ड रखा है। हर चीज के लिए शुक्रिया। दीपिका ने रणवीर से जैसे ही ये सारे शब्द सुने, वह रोने लगीं। रणवीर ने आगे संजय लीला भंसाली को उन पर बतौर एक्टर ट्रस्ट करने के लिए शुक्रिया कहा।

Next Story