लाइफ स्टाइल

मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक'

Arun Mishra
9 Jan 2020 9:55 AM GMT
मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक
x
दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म छपाक जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की 10 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'छपाक' मप्र में टैक्स फ्री कर दी गई है। इसकी घोषणा खुद सीएम कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर की है। Office Of Kamal Nath के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म छपाक जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है उसे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।

यह फ़िल्म समाज में एसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है। ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।"

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म छपाक की कहानी मालती अग्रवाल (दीपिका पादुकोण) की है, जिसपर एसिड से अटैक किया गया है। मालती का पूरा चेहरा जल चुका है और उसकी जिंदगी तबाह हो गई है। लोगों का शक उसके बॉयफ्रेंड राजेश (अंकित बिष्ट) पर जाता है, लेकिन मालती का गुनहगार राजेश नहीं बल्कि उसी का जानकार बब्बू उर्फ बशीर खान और उसकी रिश्तेदार परवीन शेख है। फिल्म में मालती के स्ट्रगल को दिखाया गया है।

मूवी में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी अहम रोल में हैं. फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर बनी हैं. वहीं विक्रांत मैसी उनके पार्टनर और सोशल एक्टिविस्ट के किरदार में हैं।

Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story