लाइफ स्टाइल

बिल्डिंग में लगी आग से सुरक्षित हैं दीपिका पादुकोण, ऐसे दी सलामती की खबर!

Arun Mishra
13 Jun 2018 6:12 PM IST
बिल्डिंग में लगी आग से सुरक्षित हैं दीपिका पादुकोण, ऐसे दी सलामती की खबर!
x
DeepikaPadukone, Whose Apartment Complex Caught Fire, Tweets She's Safe
ये आग टावर्स की 33 मंजिल पर लगी है। दीपिका का घर भी इस बिल्डिंग की 26वीं मंजिल पर है।

मुंबई : दीपिका पादुकोण के फैंस को जैसे ही ये पता चला कि उनकी फेवरेट हिरोइन की बिल्डिंग में आग लग गई है तो वो उनकी खैर खबर जानने के लिए बैचेन हो उठे। सोशल मीडिया पर तो जैसे दीपिका की सलामती के लिए प्रार्थना ही होने लगी। इसी बीच दीपिका ने खुद ट्वीट कर अपने सेफ होने की जानकारी दी। जिसके बाद उनके फैंस की जान में जान आई।

दीपिका ने लिखा- फायर फाइटर्स के लिए प्रार्थना करिए...दीपिका ने अपने ट्वीट में लिखा- "मैं सुरक्षित हूं। आप सभी का शुक्रिया। चलिए हम सब मिलकर उन फायरफाइटर्स के लिए प्रार्थना करते हैं जो घटनास्थल पर अपनी जान दांव पर लगाकर दूसरों की जिंदगियां बचा रहे हैं।"



क्या है पूरा मामला...

दक्षिणी मुंबई के वर्ली के प्रभादेवी में उस वक्त अचानक अफरातफरी मच गई जब बुधवार को अचानक इस ऊंची इमारत में आग लग गई। हालांकि, इस आग से किसी के हताहत होने की ख़बर सामने नहीं आई है। मौके पर छह फायर इंजन और पांच टैंकर की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझने का काम जारी है। मुंबई पुलिस ने ट्वीटर पर कहा- हमारे स्टाफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर सहायता के काम में जुटे है। वह आगे बुझाने को लेकर पना पूरा प्रयास कर रहे है। ये आग प्रभादेवी आवासीय कॉम्पलैक्स के ब्यूमोंडे टावर्स की 33 मंजिल पर लगी है। करीब 90 लोगों को इस बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दीपिका का घर भी इस बिल्डिंग की 26वीं मंजिल पर है।


Next Story