
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जाह्नवी कपूर और ईशान...
लाइफ स्टाइल
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की 'धड़क' का नया पोस्टर आया सामने, इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
Arun Mishra
21 Jan 2018 6:01 PM IST

x
..तो अब इस तारीख को रिलीज होगी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की 'धड़क'
मुंबई : बॉलीवुड की हवाहवाई और एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाड़ली बेटी आखिरकार बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं । जाहन्वी इन दिनों धड़क की शूटिंग कर रही हैं । इस फिल्म में जाहन्वी के साथ शाहिद के भाई ईशान खट्टर भी हैं । जो खुद इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं । फिल्ममेकर करण जौहर जाहन्वी और ईशान को लेकर मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क से उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं । इस फिल्म को करण जौहर ही प्रोड्यूस कर रहें हैं। फिल्म के कई पोस्टर्स सामने आ चुके हैं।
अब लीजिए फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हुआ है। जी हां, ये फिल्म अब 20 जुलाई के दिन रिलीज होने वाली है। धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' का रूपांतरण है।
#6monthstodhadak and also to meet the two new heartbeats of the nation #Janhvi&Ishaan @DharmaMovies @ZeeStudios_ @karanjohar @ShashankKhaitan pic.twitter.com/YHjulkpiSV
— Apoorva Mehta (@apoorvamehta18) January 20, 2018
फिल्म की शूटिंग पहली दिसंबर से राजस्थान में पूरे जोर-शोर के साथ चल रही थी और जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने पूरी जी-जान लगाकर फिल्म की शूटिंग की है । लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट में थोड़ा बदलाव हुआ है । इस फिल्म को शशांक खैतान डायरेक्ट कर रहे हैं ।
Next Story