
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जाह्नवी कपूर की डेब्यू...
जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर रिलीज, ईशान खट्टर के साथ दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

मुंबई : बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में जाह्नवी को देखकर श्रीदेवी झलक साफ दिखाई देती है. ये फिल्म 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. श्रीदेवी का सपना था अपनी बेटी को बड़े पर्दे पर देखना, बेशक आज श्रीदेवी नहीं हैं लेकिन फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पूरा कपूर परिवार जाह्नवी के सपोर्ट में इवेंट पर पहुंचा हुआ है.
जाह्नवी और ईशान की जोड़ी शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई है, ट्रेलर में इनकी केमिस्ट्री देखती ही बन रही है. फिल्म की कहानी राजस्थानी पृष्टभूमि पर आधारित है, इसमें दोनों स्टार राजस्थानी लहजे में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं.
ट्रेलर लॉन्च के इवेंट पर मीडिया से मुलाकात के दौरान जाह्नवी से पूछा गया कि आपके लिए ये दिन बेहद खास है. आपकी मां यहां होती तो आपको कैसा लगता. इस सवाल के जवाब में जाह्नवी का गला भर आया. वो आगे जवाब नहीं दे सकीं. इमोशनल माहौल को संभालने के लिए करण जौहर ने मीडिया से रिकवेस्ट की बस रहने दें. ये सवाल नहीं करें.
इमोशनल जाह्नवी ने खुद को तो संभाल लिया लेकिन खुशी कपूर मां श्रीदेवी को यादकर खुद को रोक नहीं सकीं. खुशी को उनकी बहन जाह्नवी ने संभाला.
बता दें, जाह्नवी की यह पहली फिल्म है, जबकि ईशान ने ईरानी फिल्मकार मजीद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' से इंडस्ट्री में कदम रखा था, यह 20 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. नेशनल अवॉर्ड विनर मराठी फिल्म 'सैराठ' की ऑफिशियल रीमेक 'धड़क' की कहानी जाति व्यवस्था के बीच पनपती लव-स्टोरी पर आधारित है.