लाइफ स्टाइल

फिल्म 'फिर हेरा फेरी' के डायरेक्टर नीरज वोरा का निधन, लंबे वक्त से थे कोमा में

Vikas Kumar
14 Dec 2017 11:13 AM IST
फिल्म फिर हेरा फेरी के डायरेक्टर नीरज वोरा का निधन, लंबे वक्त से थे कोमा में
x

मुंबई : मशहूर फिल्म 'फिर हेरा फेरी' के डायरेक्टर नीरज वोरा का गुरुवार की सुबह 4 बजे मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया। 54 वर्षीय नीरज वोरा लंबे वक्त से कोमा में थे।

खबरों के मुताबिक, नीरज वोरा का पार्थिव शरीर पहले फिरोज नाडियाडवाला के घर 'बरकत विला' ले जाया जाएगा। उसके बाद 3 बजे उनका अंतिम संस्कार सेंटाक्रूज श्मशान घाट में होगा। बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल समेत कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

नीरज वोरा को पिछले साल अक्टूबर में हार्टअटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था। जिसके बाद उन्‍हें दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था, वहां नीरज कोमा में चले गए थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। नीरज पिछले 10 महीने से कोमा में थे।

एम्स से उन्हें उनके दोस्त फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर शिफ्ट कर दिया गया था। फिरोज नाडियाडवाला नीरज की सारी जिम्‍मेदारी उठा रहे थे। उन्होंने अच्छी तरह देख-रेख के लिए जुहू स्थित अपने बंगले के एक कमरे को ICU में बदल दिया था।

मार्च 2017 से ही नीरज के साथ 24 घंटे एक नर्स, वॉर्ड बॉय और एक कुक रहते थे, इसके अलावा फ़िज़ियोथेरपिस्ट, न्यूरो सर्जन, ऐक्यूपंगक्चर थेरपिस्ट और जनरल फिजिशन समय-समय पर उनका इलाज कर रहे थे।

नीरज वोरा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सपोर्टिंग अभिनेता फिल्म होली (1984) के जरिए की थी। उन्होंने 'फिर हेराफेरी' और 'खिलाड़ी 420' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया था। नीरज राइटर भी थे, उन्होंने 'रंगीला', 'अकेले हम अकेले तुम', 'ताल', 'जोश', 'बदमाश', 'चोरी चोरी चुपके चुपके' और 'आवारा पागल दीवाना' जैसी फिल्‍मों के संवाद लिखे थे।

Next Story