
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- फिल्म 'फिरंगी' की...
फिल्म 'फिरंगी' की एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने गुपचुप रचाई शादी, काजोल संग पहुंचे अजय देवगन

नई दिल्ली: एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने गुपचुप रचाई शादी. फिल्म 'फिरंगी' में कपिल शर्मा के साथ इशिता आएगी नजर आएंगी. कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' 1 दिस्मबर रिलीज होने वाली हैं. रिलीज से तीन दिन पहले इशिता दत्ता ने अचानक शादी रचा ली. इशिता दत्ता दरअसल मिस इंडिया व ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की छोटी बहन है.
मंगलवार को इशिता दत्ता ने अभिनेता वत्सल सेठ के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लिए. वत्सल इशिता से लगभग 10 साल बड़े हैं. वेडिंग में इशिता-वत्सल के करीबी मौजूद रहें. हालांकि, कपिल शर्मा इस फंक्शन में कहीं दिखाई नहीं दिए.
इशिता अजय देवगन के साथ फिल्म 'दृश्यम' में उनकी बेटी का किरदार निभा चुकी हैं. अपनी ऑनस्क्रीन बेटी की शादी में अजय देवगन पत्नी काजोल, सास तनुजा और साली तनीषा के साथ पहुंचे. बॉबी देओल, सोहेल खान, डायरेक्टर अपूर्व लाखिया सेरेमनी का हिस्सा बने.
इशिता ने अपने करियर की शुरुआत तेलूगु फिल्म से 2012 में की थी. इशिता मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं तनुश्री दत्ता की बहन हैं. ये दोनों जल्द ही एक साथ फिल्म करने वाली हैं. इशिता फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
बता दें कि वत्सल और इशिता ने लाइफ ओके के शो 'रिश्तों का सौदागर-बाजीगर' में पहली बार एक साथ काम किया था. तभी से दोनों के एक दूसरे को डेट करने कर रहे हैं.
इशिता और वत्सल ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को अपनी शादी की खबर दी.
Vatsal & I got married today in small and a private ceremony... Need all your love and blessings 🙏🏼
A post shared by Ishita Dutta (@ishidutta) on
इशिता की शादी में उनके तमाम करीबी आए, लेकिन कपिल शर्मा के सेरेमनी में नहीं पहुंचे. कपिल अपनी फिल्म 'फिरंगी' के प्रमोशन में बीजी चल रहे हैं.