
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 'करीब करीब सिंगल' का...
'करीब करीब सिंगल' का ट्रेलर रिलीज़, फिल्म में इरफान का दिखेगा अलग अंदाज

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर इरफान खान फिल्म 'हिन्दी मीडियम' की सफलता के बाद अब फिल्म 'करीब-करीब सिंगल' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा हैं।
फिल्म 'करीब-करीब सिंगल' में इरफान के साथ हीरोइन मलयाली एक्ट्रेस पार्वती नजर आयेगी। पार्वती इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। बता दें एक्ट्रेस पार्वती इरफान खान से 21 साल छोटी हैं। पार्वती अभी 29 की हैं, वहीं इरफान 50 के हैं।
फिल्म करीब-करीब सिंगल का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया है। यह फिल्म 10 नवम्बर को रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर में इरफान व पार्वती दोनों भारत भ्रमण पर निकलते हैं और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। कुछ समय बाद ये यात्रा रोमांचक में बदल जाती।
#QaribQaribSinglleTrailer ab aur bhi Qarib! #Parvathy @QQSTheFilm @ZeeStudios_ @JarPictures pic.twitter.com/YFAR28BsKX
— Irrfan (@irrfank) October 5, 2017
निर्देशन तनुजा चंद्रा 11 साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। उन्होंने 'दुश्मन' और 'संघर्ष' जैसी फिल्में बनाई है। उन्होंने दिल तो पागल है का स्क्रीन प्ले भी लिखा है। तनूजा ने सीरियस और थ्रिलर जैसी कई फिल्में बनाई है।
निर्देशन तनुजा ने फिल्म के बारे में कहा, यह फिल्म एक समकालीन लव स्टोरी है। फिल्म में जहां इरफ़ान व पार्वती यात्रा के दोरान एक दुसरे के प्यार में पड़ जाता है वही कुछ समय बाद फिल्म एंडवेंचर में बदल जाती है। ये फिल्म मस्ती मजाक और एंडवेंचर से भरी हुई फिल्म है। जो दर्शको को काफी पसंद आयेगी।
इरफान ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के पोस्टर शेयर किए थे। पोस्टर काफी अपीलिंग और सस्पेंस से भरे हैं। पोस्टर में इरफान सूटकेस लिए कहीं जा रहे हैं। वहीं पोस्टर में वो लुंगी पहने हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में इरफान व पार्वती हाथ में खड़ाऊ लिए दिखाई देते है।
इरफ़ान फिल्म में योगी का किरदार निभा रहे है, पोस्टर देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म में इरफान देसी लुक में नजर आएंगे। पोस्टर में सर्च टैब में लिखा है- फॉलो योगी सफरनामा। फिल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म काफी फनी व दिलचस्प है।