
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- काजोल ने किया पहले...

नई दिल्ली: बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपने पुराने दिनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए शेयर करते रहते हैं. हाल ही में काजोल ने भी अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि 'देखो मुझे क्या मिला... मेरा पहला प्यार...' लेकिन उनका यह पहला प्यार कोई इंसान नहीं है. उनका पहला प्यार एक कार है. जो उनकी पहली कार है.
तस्वीर काजोल के मॉडलिंग के दिनों की लग रही हैं, इसमें व्हाइट टॉप और डेनिम जीन्स में काजोल कहर ढाती दिख रही हैं. काजोल की इस फोटो को अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1200 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं.
Look what I found ! A pic of me and my first love .... my first car ever !!! #tbt 😂😂😂 pic.twitter.com/G8gejESIef
— Kajol (@KajolAtUN) November 9, 2017
इस तस्वीर को शेयर करने के बाद करण जौहर ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "मुझे इस कार में मनीष के साथ एक दर्दनाक ड्राइव याद है.."
I think I remember a traumatic drive in this car with Manish!!😂 https://t.co/bivMxjRnlT
— Karan Johar (@karanjohar) November 9, 2017
बता दें, काजोल ने अभिनेता अजय देवगन से 1999 में शादी की थी. जोड़ी के दो बच्चे हैं बेटी न्यासा और बेटा युग. काजोल आखिरी बार तमिल फिल्म 'वीआईपी 2' में नजर आई थी. इस फिल्म में काजोल के साथ धनुष ने काम किया था.
करिश्मा कपूर के बॉयफ्रेंड का हुआ तलाक, क्या जल्द बजेगी शहनाई?