
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- OMG..जब मॉल में अचानक...
OMG..जब मॉल में अचानक चलते-चलते गिर पड़ीं काजोल, VIDEO हुआ वायरल

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल देवगन पिछले कुछ समय में फिल्म इंडस्ट्री से थोड़ी दूर जरूर हो गई हैं, लेकिन उनकी दिलकश अदाएं आज भी लोगों को उनका दीवाना बना रही हैं। काजोल कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं। इसके बाद से ही वह अपने चाहनेवालों के लिए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में काजोल एक घटना का शिकार हो गईं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल हाल ही में काजोल किसी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए मुंबई के एक मॉल में पहुंची थीं, इसके बाद ही उनके साथ अचानक कुछ ऐसा हुआ कि लोग हैरान रह गए।
इस वीडियो में काजोल मॉल के अंदर एलिवेटर सीढ़ियो से चढ़ने के बाद कुछ दूर तक चलती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन आराम से चल रहीं काजोल देखते देखते ही फिसल कर पड़ी गईं। दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि अचानक से काजोल की हील डगमगाई और उनका संतुलन बिगड़ गया। हालांकि यहां उन्होंने खुद को संभालने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह बैलेंस नहीं बना पाईं।
Kajol slips & falls in a shopping mall😨 . . . #instabolly #bebobolly #bollywood
A post shared by Bollywood Entertainment🌼 (@lnstabolly) on
काजोल के साथ उनके कई बॉ़डीगर्ड्स भी चल रहे थे। संतुलन बिगड़ते ही उनके सुरक्षा के तैनात गार्ड्स ने उन्हें उठाया। हालांकि काजोल ने इस बहुत हल्के माहौल में लिया। इसके बाद वह आगे बढ़ीं और जिस काम के लिए आई थीं, उसे पूरा भी किया। बाद में उन्होंने मॉल के स्टाफ के साथ कई तस्वीरें भी क्लिक करवाईं।