
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- कंगना रनौत ने चॉकलेट...
कंगना रनौत ने चॉकलेट खाते हुए किया कुछ ऐसा, वायरल हो रहा है VIDEO

नई दिल्ली : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत का बॉलीवुड में ऐसा नाम हैं जो अपने स्टारडम नहीं बल्कि सादगी भरे अंदाज और दिल को छू लेने वाली एक्टिंग की वजह पहचानी जाती हैं। कंगना बॉलीवुड में हटकर रोल करने के लिए पहचानी जाती हैं, और वे मजबूत रोल वाली फिल्में ही चुनती हैं।
इन दिनों कंगना रनौत का एक मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंगना चॉकलेट खाने की एक्टिंग कर रही है जोकि काफी मजेदार है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है।
वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कंगना चॉकलेट केक को मुंह तक तो ले जाती हैं और फोटो भी खिंचवाती हैं। लेकिन कंगना चॉकलेट केक को खाती नहीं हैं बल्कि उसे वापस प्लेट पर रख देती हैं। उनका ये वीडियो फैशन डिजाइनर नीता लूल्ला के स्टोर लॉन्च का है।
Cute funny 😁 video of #kanganaranaut at @neeta_lulla store launch at @dlfemporio ❤️❤️❤️❤️❤️
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
कंगना को बॉलीवुड में परफेक्शनिस्ट माना जाता है और वे अपने किरदार में गहरे तक उतर जाती हैं। इन दिनों कंगना रनौत झांसी की रानी की बायोपिक 'मणिकर्णिका' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म की जो तस्वीरें अभी तक सामने आई हैं, उनमें कंगना के झांसी के रानी के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।