
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- फिरंगी' का नया गाना...
फिरंगी' का नया गाना रिलीज, कपिल ने 'गुलबदन' को देख किया कुछ ऐसा काम...

नई दिल्ली: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का नया गाना 'गुलबदन' रिलीज हो गया है. फिल्म में कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का नया गाना रिलीज किया, जो मुजरा थीम पर आधारित है. इस गाने में कपिल का अंदाज देखकर आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे.
रिलीज होते ही गाना लोगों के बीच खासा पॉप्यूलर भी हो रहा है. केवल 12 घंटों में इस गाने की वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. पिछले कई दिनों से कपिल फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म में इस गाने को एक आइटम नंबर की तरह पेश किया गया है. इस गाने को ममता शर्मा ने आवाज दी हैं और गाने का संगीत जितेंद्र शाह ने दिया है.
बता दें कि फिल्म को 24 नवंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन अब फिल्म की डेट आगे बढ़ा दी गई है. अगले महीने 1 दिसंबर को पद्मावती की रिलीज टलने के बाद कई फिल्मों पर इसका असर पड़ा है.1 दिसंबर को पद्मावती से पहले और बाद में रिलीज होने वाली फिल्मों की डेट में बदलाव किया गया है.
Gulbadan ko apne saath sirf aapke liye! Check out #Gulbadan now on @zeemusiccompany! Check here: https://t.co/rlJqAGHoPL @ishidutta @jatindershah10 @dhingra_rajiv @Monica_Gill1 @Inaamulhaq1 @trulyedward #K9FilmsStudio
— KAPIL (@KapilSharmaK9) November 22, 2017
हाल ही में कपिल शर्मा फिल्म को प्रमोट करने 'द ग्रेट इंडियन लाफटर चैलेंज' के सैट पर भी पहुंचे. जो कि पहले कलर्स के शो द कपिल शर्मा का सेट हुआ करता था. इस पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, सुपर डांसर-2 के सेट पर जाना मेरे लिए भावुक पल था.
जहां पर मैं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी, आर्टिस्ट को बुलाता था, अब वहीं पर मैं मेहमान के तौर पर पहुंचा था. मैं पुराने दिनों की यादों में चला गया था. जहां पर हमने एक शानदार शो बनाकर देश को हंसाया था. मैं इस स्टेज पर बार-बार आना चाहूंगा.