लाइफ स्टाइल

प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते थे करण जौहर, फीस सुनते ही उड़ गए होश

Ekta singh
27 Oct 2017 5:03 PM IST
प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते थे करण जौहर, फीस सुनते ही उड़ गए होश
x
प्रभास के फीस सुनकर करण ने सिर्फ हैरान हुए हैं बल्कि नाराज भी हो गये हैं. उन्होंने अपना कदम पीछे हटा लिया. इसका इशारा उनके हाल ही में किए गए एक ट्वीट से भी मिल जाता है.

नई दिल्ली: 'बाहुबली' प्रभास की डिमांड काफी बढ़ गई है और उन्हें बॉलीवुड में काम करने के ऑफर भी मिलने लगे हैं. फिल्म निर्माता करण जौहर बॉलीवुड में प्रभास को लॉन्च करना चाह रहे थे लेकिन प्रभास की फीस सुन कर करण जौहर ने अपना कदम पीछे कर लिया है.

बता दे वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा जैसे सितारों को निर्माता करन जौहर बॉलीवुड में लॉन्‍च किया है. सूत्रों के अनुसार प्रभास ने करण जौहर की फिल्म के लिए 20 करोड़ रु.की मांग की थी. कहा जा रहा है कि यह फीस करण जौहर के गले नहीं उतरी क्योंकि किसी डेब्यू स्टार के लिए यह बहुत बड़ी रकम है.

प्रभास के फीस सुनकर करण ने सिर्फ हैरान हुए हैं बल्कि नाराज भी हो गये हैं. उन्होंने अपना कदम पीछे हटा लिया. इसका इशारा उनके हाल ही में किए गए एक ट्वीट से भी मिल जाता है. जिसमें उन्होने लिखा हैः 'डियर एम्बीशन...अगर तुम्हें अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना है तो तुम्हें अपने असली अभिशाप से दूर रहना होगा...कम्पेरिजन (तुलना).'

बता दें करण जौहर फिल्म 'बाहुबली' सीरीज हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूटर भी थे.प्रभास साउथ इंडस्‍ट्री के सुपरस्टार हैं और बाहुबली के बाद वे एक आइकन बन चुके हैं. प्रभास बॉलीवुड में अपने पैर जमाना चाहते हैं लेकिन करण जौहर का यह कदम प्रभास के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.

फिलहाल प्रभास अपने आने वाले प्रोजेक्‍ट 'साहो' को लेकर बिजी हैं. फिल्म तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिन्दी में बनाई जा रही हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश जैसे अभिनेता हैं. प्रभास 'बाहुबली' के बाद 'साहो' उनकी पहली फिल्म होगी.




Next Story