
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- फिल्म 'वीरे दी वेडिंग'...
लाइफ स्टाइल
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में तैमूर की भूमिका के बारे में करीना ने किया खुलासा
Alok Mishra
8 Oct 2017 2:27 PM IST

x
Kareena disclosed about Timur's role in 'Veer The Wedding
मुंबई :माँ बनने के बाद करीना कपूर खान पहली बार 'वीरे दी वेडिंग' से वापसी कर रही है. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर,स्वरा भास्कर और सुमित व्यास भी नजर आयेगे. फिल्म सोनम कपूर के साथ उनकी बॉन्डिंग दिखाई देगी. वही करीना कपूर खान सुमित व्यास के साथ रोमांस करती नजर आयेगी.
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को प्रोड्यूस सोनम कपूर कि बहन रिया कपूर कर रही है .शूटिंग के दौरान सेट पर सारी स्टार-कास्ट खूब मस्ती करती है, स्टार-कास्ट इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव है वे सेट के कुछ तस्वीरे भी पोस्ट करती रहती है. जिसमे करीना और सुमित दोनों एक दुसरे को हग करते नजर आते है. स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम वीडियो भी शेयर की है जिसमे सोनम सोच रही है कि उन्हें मिठाई खानी चाहिए या नही वही करीना उन्हें मिठाई खाने से मना करती है क्योंकि सोनम ने प्रींगल्स का एक बॉक्स खत्म किया है. इसके बाद सभी हंसने लगते हैं.
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' कि शूटिंग कुछ दिन पहले दिल्ली में की गयी थी. इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों पर है. स्वरा शूटिंग के अनुभव को शेयर करते हुए कहती है कि शूटिंग के दौरान सेट पर रोज हम सब पार्टी करते है. स्वरा बताती है कि हमारी प्रोड्यूस रिया कपूर रोजाना अलग अलग जगह से खाना मंगवाती है ये मेरे लिए बहुत मुश्किल है क्योंकि मुझे खाना बहुत पसंद है और मै डाइट कर रही हु. अभी
अभी बतया जा रहा था कि तैमुर भी इस फिल्म का हिस्सा होगे लेकिन करीना कपूर खान वीडयो के जरिये बताती है कि तैमुर फिल्म में नही होगे ये सिर्फ अफवाह है. करीना ने मजाकिया अंदाज में कहती है हमारी प्रोड्यूस रिया कपूर बेटे तैमुर और मेरा खर्चा नही उठा सकती. हम दोनों को लेने से बजट ऊपर निचे हो जायेगा.
HEARTBREAK ALERT. #TaimurAliKhan isn't a part of #VeereDiWedding confirms #KareenaKapoorKhan!@balajimotionpic @Nikhil_Dwivedi @RheaKapoor pic.twitter.com/VTrR7kHqNp
— Veere Di Wedding (@vdwthefilm) September 14, 2017
फिल्म में अपने लुक के बारे में कहती है कि मै अपना लुक सबको दिखाना चाहती हु पर प्रोड्यूस ने इसकी इजाजत नही दी है. हम शूटिंग को बहुत एन्जॉय कर रहे है.
Next Story