
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- ओमपुरी की पत्नी ने...
लाइफ स्टाइल
ओमपुरी की पत्नी ने एक्ट्रेस दिव्या दत्ता के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानिए- पूरा मामला!
Arun Mishra
1 Sept 2018 12:56 PM IST

x
मशहूर कलाकार ओमपुरी की पत्नी नंदिता ने दिव्या दत्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मुंबई : मशहूर कलाकार ओमपुरी की पत्नी नंदिता ने दिव्या दत्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में राइटर जावेद सिद्दकी, राइटर और एक्टर अमरीक गिल का नाम भी है। 'तेरी अमृता नाम' के पंजाबी प्ले के कॉपी राइट को लेकर नंदिता ने यह मामला दर्ज कराया है।
दरअसल, प्ले के कॉपी राइट के अधिकार दिवंगत ओमपुरी की कंपनी के पास हैं। लेकिन ओमपुरी के जाने के बाद दिव्या इस प्ले को फिर से शुरू करने के लिए इसका कॉपी राइट खरीदना चाहती है। लेकिन जब बात नहीं बनी तो अब दिव्या बिना सहमति के ही आगे बढ़ना चाहती हैं। 9 सितंबर को दिव्या दत्ता गुरुदास मान के साथ इसका प्रीमियर मुंबई में रखा है। जिसपर नंदिता ने आपत्ति जताई है और इसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि इस प्ले का पहला प्रीमियर 1992 में हुआ था। 20 साल से देश के कई हिस्सों में इसका मंचन किया गया। शबाना आजमी और फारुख शेख भी इस नाटक को कर चुके हैं।
Next Story