लाइफ स्टाइल

मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता अजित कुमार का निधन

Vikas Kumar
5 April 2018 3:15 PM IST
मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता अजित कुमार का निधन
x
नकारात्मक भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले मलयालम फिल्मों के अभिनेता कोल्लम अजित का गुरुवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

नई दिल्ली : नकारात्मक भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले मलयालम फिल्मों के अभिनेता कोल्लम अजित का गुरुवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री सदमें में है।

मलयालम स्टार कोल्लम अजित कुमार का कोच्चि के एक निजी अस्पताल में गुरुवार की सुबह निधन हो गया। वे 56 साल के थेl उन्होंने अनिल कपूर और तब्बू स्टारर फिल्म 'विरासत' सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया।

उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अजित को 10 दिन पहले स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है वो लंबे समय से पेट से सम्बंधित बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। उनके परिवार में पत्नी, बेटी और बेटा है। अजीत के पार्थिव शरीर को कोल्लम ले जाया जाएगा, जहां आज ही उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।

कोल्लम अजित ने मशहूर मलयाली निर्देशक पद्मराजन की वर्ष 1984 की फिल्म 'परनु परनु परनु' के साथ करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म 'अग्निपरिवेश्म' में लीड रोल मिला था। फिर उन्होंने नाडोडिकट्टू, नंबर 20 मद्रास मेल, निर्णयम, आराम थामपुरन सहित कई हिट फिल्मों में काम किया। 'वेंदुम' और 'मिशन 90 डेज' में वो विलेन बने थे।

मोहनलाल अभिनीत अत्यधिक सफल फिल्म 'इरुपथम नूताण्डु' (1987) में अपने निभाए किरदार की बदौलत उन्हें मलयालम फिल्म उद्योग के स्थायी खलनायक के रूप में जाना जाने लगा। कोल्लम अजित ने सिर्फ मलयालम ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी काम किया। उन्होंने अपने तीन दशक के करियर में लगभग 500 फिल्मों में अभिनय किया।

Next Story