
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- शादी के बाद नेहा...
लाइफ स्टाइल
शादी के बाद नेहा धूपिया ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें उड़ा देंगीं होश!
Arun Mishra
1 Jun 2018 5:10 PM IST

x
Neha Dhupia (Photo-Instagram)
फोटोशूट में नेहा बेहद हॉट और सिज़लिंग अवतार में नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी।
मुंबई : मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अंगद से गुपचुप शादी कर सभी को चौंका दिया था। नेहा दस मई को पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और एक्टर अंगद बेदी के साथ शादी के बंधन में बंधी।
शादी के बाद नेहा की अंगद के साथ एयरपोर्ट पर तस्वीरें वायरल हुई थी। इसी बीच शादी के बाद नेहा धूपिया ने एक मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया। फोटोशूट में नेहा बेहद हॉट और सिज़लिंग अवतार में नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी।
बाथटब में पोज़ देती नेहा का अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इससे पहले भी नेहा इसी मैगजीन के कवर पेज पर हॉट अंदाज़ में नज़र आईं थी।
मिस इंडिया रह चुकीं नेहा BFFs with vogue और 'नो फिल्टर नेहा' जैसे टॉक शोज के लिए जानी जाती हैं।
फिल्मों की बात करें तो वह 'तुम्हारी सुलू', 'क्या कूल हैं हम', 'गरम मसाला', 'शूट आउट एंड लोखंडवाला' जैसी फिल्में कर चुकी हैं।
Best decision of my life.. today, I married my best friend. Hello there, husband! @angadbedi ❤
A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on
Next Story