लाइफ स्टाइल

क्या देसी गर्ल प्रियंका का इस विदेशी बॉय पर आया दिल, फोटो और वीडियो हुए वायरल

Arun Mishra
30 May 2018 7:43 PM IST
क्या देसी गर्ल प्रियंका का इस विदेशी बॉय पर आया दिल, फोटो और वीडियो हुए वायरल
x
Priyanka Chopra and Nick Jonas, Photo : Twitter
खबरें आ रही हैं कि प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी सिंगर निक जोनास को डेट कर रही हैं?

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जिन्हें देसी गर्ल के तौर पर भी पहचाना जाता है, उनका नाम इन दिनों एक विदेशी बॉय के साथ जोड़ा जा रहा है. खबरें आ रही हैं कि प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी सिंगर निक जोनास को डेट कर रही हैं. हाल ही में दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा भी गया है.

एक अमेरिकी वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि भी की है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास एक दूसरे के दोस्त हैं. यूएस मैग्जीन के मुताबिक: "वे डेट कर रहे हैं और यह एकदम नया है. ये एक अच्छा मैच है और दोनों एक दूसरे में दिलचस्पी रखते हैं." वेबसाइट ने इस बात की पुष्टि सूत्रों के हवाले से की है. लेकिन प्रियंका और निक की ओर से कोई भी कमेंट नहीं आया है. लेकिन कयासों का बाजार पूरी तरह से गर्म है.




प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को पिछले दिनों कई मौकों पर एक साथ देखा गया है. मेमोरियल डे पर दोनों को एक साथ समय गुजारते हुए देखा गया है और इसके अलावा वे हॉलीवुड बाउल में भी एक साथ नजर आए थे.



यही नहीं, प्रियंका और निक को लॉस एंजेलिस में बोट पर दोस्तों के साथ इंजॉय करते देखा गया है. ये तस्वीरें और निक के साथ प्रियंका का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं.



35 वर्षीया प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, हाल ही में उन्होंने 'क्वाटिको 3' की शूटिंग खत्म की थी. हॉलीवुड में वे एक-दो फिल्में और भी कर रही हैं. निक जोनास 25 वर्षीय हैं और वे अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं.

Next Story