
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- एक्शन से भरपूर Race 3...
लाइफ स्टाइल
एक्शन से भरपूर Race 3 का ट्रेलर रिलीज, यहां देखिए VIDEO
Arun Mishra
15 May 2018 5:56 PM IST

x
Race 3 trailer launch
'ये रेस जिंदगी की एक रेस है, किसी की जिंदगी लेकर ही ख़त्म होगी।'
मुंबई : सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सलमान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल भी हैं। अगर एक्ट्रेस की बात करें तो इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह हैं।
ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है ये फिल्म एक्शन से भरपूर है। ट्रेलर शुरू होते ही सलमान की आवाज़ में एक डायलॉग सुनाई देता है जिसमें कहा जाता है 'ये रेस जिंदगी की एक रेस है, किसी की जिंदगी लेकर ही ख़त्म होगी।'
सलमान की यह फिल्म सिनेमाघरों में 2D और 3D दोनों में रिलीज होगी। बता दें कि सलमान खान की यह पहली 3डी फिल्म होगी। इतनी ही नहीं बॉलीवुड के खानों में वह पहले खान होंगे जिसकी पहली 3डी फिल्म होगी। 'रेस 3' की शूटिंग अबु धाबी, बैंकॉक और पटाया के बेहद खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है।
सलमान ने 'रेस-3' के ट्रेलर रिलीज से पहले ट्विटर पर सामने आए। उन्होंने लिखा, 'जिस रेस से मुझे निकालने की कोशिश कर रहे हैं ये बेवकूफ ये नहीं जानते कि इस रेस का सिंकदर मैं हूं...चलो बहुत हो गया खेलना-खिलाना अब देखो रेस का ट्रेलर।'
Intezaar hua khatam. Miliye meri #Race3 family se. #Race3Trailer OUT NOW : https://t.co/Dw8qTBR37U
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 15, 2018
#Race3ThisEid @SKFilmsOfficial @AnilKapoor @ShahDaisy25 @Asli_Jacqueline @thedeol @remodsouza @RameshTaurani @Saqibsaleem @FreddyDaruwala @tipsofficial @2454abudhabi
यहां देखें ट्रेलर-
Next Story