
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- रागिनी एमएमएस रिटर्न्स...
लाइफ स्टाइल
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का बोल्ड ट्रेलर हुआ रिलीज़, करिश्मा शर्मा का दिखा अवतार
आनंद शुक्ल
14 Sept 2017 4:09 PM IST

x
वर्ष 2011 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस हॉरर के लिए जानी गई तो वही 2014 में रागिनी एमएमएस 2 सनी लियोनी के ग्लैमर के कारण काफी चर्चा में रही थी।
वर्ष 2011 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस हॉरर के लिए जानी गई तो वही 2014 में रागिनी एमएमएस 2 सनी लियोनी के ग्लैमर के कारण काफी चर्चा में रही थी। वही अब रागिनी एमएमएम रिटर्न्स में हीरोइन करिश्मा शर्मा के हॉटनेस सीन बिखेरने के लिए बेताब है।
ALT बालाजी वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज़ किया है।ट्रेलर में हीरोइन करिश्मा और रिया सेन खूनी का पता लगते हुए नजर आती है। फिल्म के ट्रेलर में कहानी में एक के बाद एक खून हो रहे है, एक वॉनमैन चेतावनी भी दिखाई दे रहा है जो कहता है, की इस जगह कोई नहीं आएगा।
यह सारी घटनाएं एक MMS सीडी के कारण हो रही हैं। ट्रेलर में सिद्धार्थ गुप्ता का रोल ना के बराबर लग रहा है। ट्रेलर में हॉरर कम सेक्स सीन ज्यादा है।
Next Story