
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- राजकुमार राव ने जीता...
लाइफ स्टाइल
राजकुमार राव ने जीता फिल्म 'न्यूटन' के लिए बेस्ट एक्टर का APSA अवॉर्ड
Ekta singh
24 Nov 2017 12:58 PM IST

x
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स में बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया है
नई दिल्ली: एक्टर राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा गया है, वहीं अब राजकुमार को अपनी इस फिल्म में कमाल की ऐक्टिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स में बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया है.
राजकुमार राव के लिए उनके करियर का सबसे बेहतरीन दौर चल रहा है.फिल्म 'न्यूटन' में राजकुमार टाइटल भूमिका में थे. न्यूटन कुमार नाम का उनका किरदार नक्सलियों से घिरे क्षेत्र में चुनाव करवाने जाता है और बहुत सारी अनसुलझी बातों से उसका सामना होता है.
इस फिल्म में राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की आपसी केमिस्ट्री भी कमाल की थी. फिल्म को क्रिटिक के साथ ही दर्शकों ने भी बहुत पसंद किया.
राजकुमार राव ने अपने टि्वटर पर अवॉर्ड को चूमते एक तस्वीर के साथ ट्वीट भी डाला है जिसमें उन्होंने अपनी स्वर्गीय मां को यह अवॉर्ड समर्पित किया है.
Won the best actor award at the most prestigious #APSA2017 (Asia Pacific Screen Awards). Thank you Maa. Thank u team #Newton. Don't stop chasing your dreams because they really do come true. pic.twitter.com/4GPRqRHyd1
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) November 23, 2017
इसके साथ ही अवॉर्ड मिलने के बाद राजकुमार ने अपने भाषण में कहा, 'हम सब ये अच्छा काम यूं ही करते रहें और ऐसे ही शानदार कहानियां बनाते रहें। यह पुरस्कार सिनेमा के नाम है.'
इसके साथ ही इस समारोह में फिल्म को बेस्ट स्क्रीनप्ले का भी अवॉर्ड हासिल हुआ, जिसे राइटर मयंक तिवारी ने रिसीव किया। इसके साथ ही इस जीत के लिए फिल्म इंडस्ट्री के अन्य लोगों ने भी राजकुमार राव और टीम न्यूटन को दिल खोलकर बधाई दी.
Next Story