
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 'रणबीर के चक्कर में मत...
लाइफ स्टाइल
'रणबीर के चक्कर में मत पड़ो वरना पछताओगी', जानिए आलिया से ये बात किसने कही?
Arun Mishra
10 Feb 2018 1:09 PM IST

x
पिछले दिनों से ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर की खबरें आ रही हैं
मुंबई : इन दिनों बॉलीवुड में हर तरफ सिर्फ और सिर्फ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के ही चर्चे हो रहे हैं। पिछले दिनों से ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर की खबरें आ रही हैं। पिछले वक्त से ही दोनों को लेकर खबर है कि दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां रणबीर इन दिनों सिंगल हैं तो वहीं हाल ही में आलिया भी सिद्धार्थ मल्होत्रा से अलग हुई हैं। इसके अलावा रणबीर-आलिया इन दिनों अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में भी काम कर रहे हैं। दिन ब दिन दोनों की बीच दोस्ती गहरी हो रही है।
हाल ही में रणबीर को आलिया के घर में घुसते हुए देखा गया था। बताया गया कि रणबीर आलिया के घर में रात को 11 बजे गए थे और सुबह 7 बजे आए थे। अब इनकी इस गहरी दोस्ती को देखते हुए आलिया को रणबीर के एक खास दोस्त ने सलाह दे डाली है कि वो रणबीर से दूर हो जाएं वरना आगे चलकर बहुत पछताएंगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ,रणबीर के दोस्त ने आलिया से कहा कि रणबीर ने अबतक कईयों का दिल तोड़ा है। रणबीर जिस लड़की के साथ रहे हैं उसे धोखा ही मिला है।
दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ने तो रणबीर के साथ घर बसाने के लिए अपने करियर को छोड़ने का फैसला कर लिया था लेकिन आखिर में रणबीर पीछे हट गए। लेकिन अब आलिया के साथ भी वही होने वाला है। अगर वो उनसे दूर होती हैं तो उनके लिए अच्छा है। वैसे अब जो भी हो दोनों को इन दिनों किसी का परवाह नहीं है।
रणबीर आलिया का बचपन से ही कृश रहे हैं। उन्होंने तो शादी के सपने सजा रखे थे। फिलहाल देखते हैं कि क्या होता है। इन दोनों की ब्रह्मस्त्र को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं फिल्म में बिग बी औऱ मौनी रॉय भी हैं।
Next Story