लाइफ स्टाइल

रानू मंडल ने गाया शाहरुख खान की फिल्म का ये ब्लॉकबस्टर गाना, वीडियो वायरल

Special Coverage News
28 Oct 2019 8:26 PM IST
रानू मंडल ने गाया शाहरुख खान की फिल्म का ये ब्लॉकबस्टर गाना, वीडियो वायरल
x

रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू मंडल की जिंदगी रातोरात बदल गई. मुश्किलों से भरी जिंदगी के बाद बॉलीवुड फिल्मों में गाना रानू मंडल के लिए किसी सपने से कम नहीं है. लता मंगेशकर के एक गाने ने उन्हें स्टार बना दिया है. एक बार फिर लता मंगेशकर का गाना गाने से रानू मंडल चर्चा में हैं.

दरअसल, रानू मंडल हाल ही में साउथ के रियलिटी शो कॉमेडी स्टार्स में बतौर गेस्ट पहुंची थीं. शो में ऑडियंस की रिक्वेस्ट पर उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के फेमस गाने 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गाकर सुनाया. लता मंगेशकर द्वारा गाए इस गाने को रानू ने बेहतरीन ढंग से पेश किया. शो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

शो की होस्ट रिमी टोमी ने अपने इंस्टाग्राम पर रानू के साथ फोटो भी शेयर की है. साथ ही रानू के साथ एक शॉर्ट वीडियो क्ल‍िप भी उन्होंने साझा की है.

Next Story