लाइफ स्टाइल

फिर हाथों में हाथ डाले दिखें दीपिका-रणवीर, ऐसे कर रहे एन्जॉय

Ekta singh
3 Dec 2017 12:30 PM IST
फिर हाथों में हाथ डाले दिखें दीपिका-रणवीर, ऐसे कर रहे एन्जॉय
x
रणवीर और दीपिका हाल ही में डायरेक्टर जोया अख्तर के घर हुई एक पार्टी में नजर आए.

नई दिल्ली: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावती' विवादों से घिरी हैं. फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज पर अड़चने चल रही हैं. वहीं, इस कपल का इनकी पर्सनल लाइफ पर कोई असर नहीं हो रहा है. रणवीर और दीपिका हाल ही में डायरेक्टर जोया अख्तर के घर हुई एक पार्टी में नजर आए.



बताया गया है कि रणवीर और दीपिका ने जोया के घर में एक पार्टी को एंजॉय किया. विवादों से घिरी फिल्म 'पद्मावती' में ये कपल लीड रोल में हैं. पद्मावती की भूमिका में दीपिका पादुकोण हैं और अलाउद्दीन ख‍िलजी की भूमिका में रणवीर.



दीपिका अकेले जोया अख्तर के घर पहुंचीं लेकिन उनके साथ पुलिस थी क्योंकि जिस तरह से दीपिका के खिलाफ जानलेवा धमकियां आई हैं, उसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


भले ही रणवीर और दीपिका ने एंट्री अलग-अलग की लेकिन दोनों पार्टी से बाहर एक साथ ही निकले.रणवीर और दीपिका ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था लेकिन मीडिया के कैमरों को देख उन्होंने हाथ छोड़ दिए.


फिल्म पहले एक दिसंबर को रिलीज हो रही थी, लेकिन राजपूत करणी सेना और राजनीतिक दलों के विरोध के बाद अब इसकी रिलीज अन‍िशिचत समय के लिए टल गई है.



मीडिया द्वारा ली गई इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ये बॉलीवुड कपल अभी भी रिलेशन में है. बता दें कि इस फिल्म की लागत 160 करोड़ हैं. इसे संजय लीला भंसाली ने बड़े स्तर पर फिल्माया है.


Next Story