
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- बिकिनी पहन बोल्ड लुक...
लाइफ स्टाइल
बिकिनी पहन बोल्ड लुक में दिखी ये टीवी की ये 'किन्नर बहू', तस्वीरें देख चौंक जाएंगे
Arun Mishra
23 Jan 2018 1:58 PM IST

x
Photo : Instagram
टीवी एक्ट्रैस रुबीना दिलाइक हाल ही में बिकिनी में नजर आईं।
मुंबई : 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास' में किन्नर सौम्या का रोल कर रहीं टीवी एक्ट्रैस रुबीना दिलाइक हाल ही में बिकिनी में नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें फिटनेस कॉन्शियस रुबीना स्विमिंग पूल के पास अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। टीवी पर रुबीना भले ही संस्कारी बहू के रोल में नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं।
टीवी शो शक्ति में रुबीना और विवियन दसेना की लव स्टोरी दिखाई गई है। लेकिन रियल लाइफ की बात करें तो रुबीना 'दीया और बाती हम' फेम अभिनव शुक्ला को डेट कर रही हैं।
रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति पूजा के दौरान हुई थी। दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था। रुबीना (30) उम्र में अभिनव (35) से 5 साल छोटी हैं।
इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो उस दिन साड़ी में वह मुझे स्टनिंग लगी। आमतौर पर जब आप लड़कियों को वेस्टर्न आउटफिट में देखते हैं। लेकिन साड़ी में भी कोई स्टनिंग लग सकता है। मैंने उसे देखा और तो मुझे अच्छी लगी। वह बहुत खूबसूरत दिख रही थी।"
Next Story