लाइफ स्टाइल

सलमान के साथ जैकलीन का 'टन टना टन' डांस का वीडियो हुआ वायरल

आनंद शुक्ल
19 Sept 2017 10:24 AM IST
सलमान के साथ जैकलीन का टन टना टन डांस का वीडियो हुआ वायरल
x
जैकलीन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दबंग सलमान के साथ टन टना टन.. गाने पर ठुमके लगातीं नजर आ रही हैं। वीडियो में सलमान और जैकलीन का डांस 90 के जमाने की याद दिलाता है।

मुंबई : जैकलीन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दबंग सलमान के साथ टन टना टन.. गाने पर ठुमके लगातीं नजर आ रही हैं। वीडियो में सलमान और जैकलीन का डांस 90 के जमाने की याद दिलाता है।

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज कुछ दिन बाद ही जुड़वा-2 में वरुण धवन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। लेकिन ऐसा लगता है उन्हें वरुण धवन से ज्यादा दबंग सलमान खान का साथ पसंद है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि जैकलीन के हाव-भाव से यह प्रतित हो रहा है। 'जी हां ' तभी तो देखिए कैसे इस श्रीलंकन ब्यूटी ने सलमान खान के लिए वरुण को डिच कर दिया।

डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'जुड़वा 2' का पहला गाना 'टन टना टन' 24 अगस्त को रिलीज हुआ। इस गाने में वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस नजर आ रहे हैं।

बता दें, ओरिजनल जुड़वा स्टारकास्ट के साथ सिर्फ जैकलीन ही नहीं वरुण भी ठुमके लगा रहे हैं। पिछले दिनों वरुण भी करिश्मा कपूर के साथ जुड़वा के गाने पर डांस करते दिखे थे। वरुण और करिश्मा का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Tan Tanna Tan with the original Judwaa @beingsalmankhan just for you @varundvn 😘😘 time for #judwaa2 now!! #mumbaibound

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on


Next Story