लाइफ स्टाइल

फिल्म में जिसे बताया गया है संजू का दोस्त 'कमली', ये है असल में वो शख्स, देखिए तस्वीरें

Arun Mishra
7 July 2018 9:33 PM IST
फिल्म में जिसे बताया गया है संजू का दोस्त कमली, ये है असल में वो शख्स, देखिए तस्वीरें
x
अभी तक किसी को 'कमली' के बारे में नहीं पता था, लेकिन फिल्म आने के बाद सभी उनको खोजने में लग गए।

मुंबई : जिस ने भी संजय दत्त के जीवन पर बनीं फिल्म संजू देखी होगी, उसको मालूम होगा कि 'कमली' कौन हैं। हालांकि जिन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, उन्हें भी हम बता देना चाहते हैं कि फिल्म में कमलेश कन्हैयालाल ऊर्फ 'कमली' का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है।

फिल्म में दिखाया गया है कि कमलेश कन्हैयालाल ऊर्फ 'कमली' संजय दत्त का सबसे अच्छा दोस्त रहता है और ड्रग्स छुड़ाने में उसकी मदद करता है। यहीं नहीं 'कमली' को संजय और सुनील दत्त के सबसे करीबी लोगों में दिखाया गया है। हालांकि अभी तक किसी को 'कमली' के बारे में नहीं पता था, लेकिन फिल्म आने के बाद सभी उनको खोजने में लग गए।




हम आपको बता दें कि फिल्म में संजू के दोस्त का नाम कमलेश कन्हैयालाल ऊर्फ 'कमली' बताया गया है, लेकिन सच में उनका नाम परेश घेलानी है। फिल्म को देखने को बाद ना सिर्फ संजय दत्त भावुक हुए बल्कि उनके जिगरी दोस्त परेश घेलानी भी खुद के इमोशन्स पर काबू नही कर पाए और हाल ही में परेश ने अपने इमोशन्स को जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक शोनदार नोट लिखा है।




इस नोट में परेश ने लिखा है, 'हमारी दोस्ती ने कई मुश्किलों का सामना किया। हम हर परिस्तिथि में एक साथ डटे रहे और आज भी हम एक साथ ही है। संजू, मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। मुझे अपना समझने के लिए शुक्रिया। हमेशा मेरा सुरक्षाकवच बनने के लिए शुक्रिया। हमेशा मेरा साथ देने के लिए भी शुक्रिया। ये सफर हम दोनो के लिए आसान नही था और इस सफर में मैंने तुमसे हर मुश्किल घड़ी का कैसे सामना करते हैं ये भी सीखा। बीते समय की गलतियों को देखते हुए और इन सबसे निकलने के बाद जिस तरह के इंसान तुम बने हो वो काबिले तारीफ है। तुम जैसा दोस्त और भाई हर कोई चाहेगा।'




परेश ने आगे लिखा, 'अब पूरी दुनिया हमारी कहानी साझा कर रही है। उस इंसान की कहानी जिसने अपनी जि‍न्दगी का हिस्सा मुझे बनाया और ये सिखाया की हर बार गिर कर कैसे खड़े होना है। इस वक्त मैं बहुत अलग-अलग इमोशन्स से गुजर रहा हूं। हम में से ऐसे कितने लोग है जो ये कह सकते है कि हमारे पास एक ऐसा दोस्त है जो ना कि सिर्फ आपके बुरे वक्त में साथ हमेशा खड़ा रहता है बल्कि भाई और मेंटर की तरह भी साथ निभाता है।'



आपको बता दें कि परेश घेलानी ने फिल्म संजू के रिलिज होने के बाद ही ट्वीटर पर अकाउंट बनाया था और आज उन्होंने यह पहला पोस्ट किया है। परेश घेलानी के पोस्ट के बाद अब लोगों को संजय दत्त के पोस्ट का इंतजार है।


Next Story