लाइफ स्टाइल

श्रीदेवी की मौत पर सस्पेंस बरकार, फिर उलझा मामला

श्रीदेवी की मौत पर सस्पेंस बरकार, फिर उलझा मामला
x

देश की जानीमानी फ़िल्मी कलाकार श्रीदेवी की मौत का रहस्य बरकरार है. अभी मिल रही जानकारी के मुताबिक अब पुलिस उनकी कॉल डिटेल्स छान रही है, और साथ ही होटल स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है. जबकि उनके पति बोनी कपूर से एक बार पूछताछ कर चुकी है. उम्मीद है कि एक बार पूछताछ अभी और की जा सकती है.


अब तक मिली खबर के मुताबिक श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से दुबई पुलिस ने सामान्य पूछताछ की, जरूरत पड़ी तो फिर से हो सकती है पूछताछ. अभी मामला और पेचीदा बनती जा रही है उनकी मौत अब एक रूम न 2201 की मौत की मिस्ट्री बनती नजर आ रही है.


फ़िल्मी दुनिया के कभी बेताज बादशाह रहे अमर सिंह ने कहा कि हार्ट अटैक से नहीं शराब पीने के बाद बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत, राज्यसभा सांसद अमर सिंह का दावा किया श्रीदेवी शराब नहीं पीती थीं.


इन सब बातों का उनके शव भारत आने पर लगा कोहरा अभी छंटता नजर नहीं आ रहा है. जबकि सही बात यह है कि अगर सरकारी वकील अभी अपनी रिपोर्ट नहीं दे रहे है . जब तक उनकी रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पा रही है. जबकि सरकारी वकील की रिपोर्ट ए बिना श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत नहीं भेजा जाएगा.



Next Story