लाइफ स्टाइल

सनी लियोन के साथ टीम मेंबर्स ने किया ऐसा मजाक, वायरल हो रहा है वीडियो

Ekta singh
26 Nov 2017 11:10 AM IST
सनी लियोन के साथ टीम मेंबर्स ने किया ऐसा मजाक, वायरल हो रहा है वीडियो
x
शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उनके टीम मेंबर उन्हें सांप से डराते नजर आ रहे हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी इन दिनों अपनी फिल्म 'तेरा इंतजार' के प्रमोशन में बिजी हैं. सनी सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. अपनी दिनचर्या से जुड़ी अहम बातें वे फैन्स से शेयर करना नहीं भूलती.

शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उनके टीम मेंबर उन्हें सांप से डराते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सनी लियोनी आराम से फिल्म सेट पर कुर्सी में बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं.

इतने में पीछे से उनके टीम मेंबर आते हैं और उनके कान के पास सांप ले आते हैं. जैसे ही सनी को अपने पीछे सांप के होने का आभास होता है, वे भयानक रूप से डर जाते हैं, कांपते हुए उसे झटकर अपने से दूर कर देती हैं और फिर चिल्लाते हुए अपने टीम मेंबर के पीछे भागती हैं.

My team played a prank on me on set!! @sunnyrajani @tomasmoucka mofos!!!!!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह सांप असली है या नकली. सनी ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनके टीम मेंबर्स उनके साथ मजाक कर रहे हैं.

हालांकि, इस मजाक से वह कितना डर गई थीं, यह आप खुद ही वीडियो में देख लीजिए. सनी लियोनी का यह वीडियो वायरल हो गया है.अब तक इसे 16 लाख से ज्यादा बाद देखा जा चुका है.

बता दें, सनी लियोनी की आने वाली फिल्म 'तेरा इंतजार' में वह अरबाज खान के साथ नजर आएंगी. 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को सनी लियोनी जोर-शोर से प्रमोट कर रही हैं.

Next Story