
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- कास्टिंग काउच : उसने...
लाइफ स्टाइल
कास्टिंग काउच : उसने मेरा कान KISS करने की कोशिश की और फिर...'
Arun Mishra
29 Jun 2018 6:06 PM IST

x
स्वरा भास्कर ने कास्टिंग काउच के बारे में बताया
मुंबई : बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को कई अभिनेत्रियां स्वीकार कर चुकीं हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी कास्टिंग काउच की आपबीती साझा की। स्वरा भास्कर ने बताया कि एक बड़े निर्माता का मैनेजर उनसे लगातार उनका पता पूछता रहा। उसके साथ मीटिंग में स्वरा वहां से बाहर निकलने की जद्दोजहद कर रहीं थीं। जैसे ही वह मीटिंग से बाहर निकलीं, उस शख्स ने स्वरा को किस करने की कोशिश की।
स्वरा ने बताया, जब मैं उठी तो इस बंदे ने मेरे कान चूमने की कोशिश की और 'आई लव यू बेबी' कहा। मैंने ऐसे (खुद को दूर करने का इशारा करते हुए) किया तो उसके मुंह में मेरे बाल आ गए इस तरह की चीजें होती हैं। यह सब कास्टिंग काउच का ही हिस्सा है, न। आपको बता दें स्वरा भास्कर इंडियन एक्सप्रेस के एक इवेंट में पहुंची, जहां उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में बताया।
स्वरा अब एक वेब सीरीज में जल्द ही नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज का नाम 'रसभरी' होगा। इस सीरीज में स्वरा का रोल एक टीचर शानू मैडम का रोल निभाएंगी, जिन पर एक 11वीं क्लास का स्टूडेंट फिदा है।
Next Story