
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- फिल्म '2.0' के लिए...
फिल्म '2.0' के लिए रजनीकांत नहीं बॉलीवुड का यह एक्टर था मेकर्स की पसंद

साऊथ के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म '2 .0 ' काफी चर्चे में है. फिल्म '2.0 की शूटिंग खत्म हो गई है. फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में है. वही फिल्म में अक्षय कुमार भी दिखाई देंगे. अक्षय कुमार पहली बार फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आएंगे .फिल्म में अक्षय कुमार काफी चर्चे में है.
'2 .0 ' फिल्म के मेकर्स को रजनीकांत पसंद नहीं थे बल्कि बॉलीवुड के एक्टर उनकी पहली पसंद थे. इस बात का खुलासा खुद रजनीकांत ने किया था. बताया जाता है की रजनीकांत खुद इस बॉलीवुड एक्टर की सिफारिश किया था. लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया .
बता दे फिल्म में रजनीकांत की जगह एक्टर आमिर खान को लेने की बात हुई थी लेकिन आमिर ने जब फिल्म की फिल्म की कहानी सुनी तो आमिर खुद को उस रोल के बारे में सोच नहीं पारहे थे .आमिर खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने एक अच्छी फिल्म को ठुकरा दिया .उन्होंने कहा कि वह '2 .0 'में बार-बार इस रोल में रजनीकांत को देखते है.
आमिर खुद मानते है कि फिल्म '2.0' ब्लॉकबस्टर हिट साबित होगी। उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट भी प्रभावशाली लगी. आमिर किसी खास वजह से इस फिल्म के हिस्सा बने से इंकार कर दिया.