
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- ...तो इसलिए सोशल...
लाइफ स्टाइल
...तो इसलिए सोशल मीडिया पर नहीं हैं क्वीन कंगना रनौत, खुद किया खुलासा!
Arun Mishra
15 April 2018 4:05 PM IST

x
Kangana Ranaut
कंगना ने कहा कि, मैं सोशल मी़डिया पर नहीं हूं इसकी कई वजहें हैं?
मुंबई : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का अंदाज काफी निराला है। कंगना जो करती हैं वो सबसे अलग ही होता है। इन दिनों कंगना अपनी आने वाली फिल्म मणिकर्णिका -द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग में व्यस्त हैं। कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते खबरों में रहती हैं।
अब कंगना ने सोशल मीडिया को लेकर बयान दिया है। दरअसल ये तो सबको पता ही है कंगना सोशल मीडिया पर नही हैं । कंगना ने हाल ही में एक शो के दौरान इस पर बात की है। कंगना ने कहा कि, सोशल मीडिया पर काफी समय बर्बाद होता है।
कंगना ने कहा कि, मैं सोशल मी़डिया पर नहीं हूं इसकी कई वजहें हैं। मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर आपका काफी वक्त बर्बाद ही होता है। मुझसे लोग कहते हैं कि मुझे सोशल मीडिया पर होने चाहिए। मेरी टीम ने भी मुझे कहा कि मैं अकाउंट खोल लूं। मैं भले ही यूज न करूं लेकिन टीम पोस्ट करती रहेगी। मैं अगर सोशल मीडिया पर आई तो मैं लाखो लोगों की कॉपी करूंगी। ये काम नकली होते है। खैर अब कंगना का ये अदांज़ भी काफी अलग है। कंगना जल्द ही मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में दिखेगी। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है।
Next Story