लाइफ स्टाइल

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के डायरेक्टर तलत जानी का निधन

Vikas Kumar
10 Oct 2017 12:17 PM IST
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के डायरेक्टर तलत जानी का निधन
x

मुंबई : टीवी पर सबसे अधिक समय तक चलने वाले सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' के असिस्टेंट डायरेक्टर तलत जानी का निधन हो गया है। तलत जानी टीवी सीरियल के जाने माने डायरेक्टर थे।

सूत्रों के मुताबिक तलत बाथरूम में गिर गए, उसके बाद उन्हें IASIS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। तलत ने अपनी आखरी समय में दो बार स्ट्रोक भी लिया था।

तलत जानी ने लगभग 12 सीरियल्स को डायरेक्टर किया था। जिसमें तुझ संग प्रीत लगाई सजना, सन्नाटा, जीना सिर्फ मेरे लिए और हिना, ताकत शामिल है।

डायरेक्टर तलत जानी के निधन पर अभिनेता तुषार कपूर ने शोक जताते हुए ट्विटर पर ट्विट करते हुए कहा है, शॉक्ड, आप ऐसे एक ही इंसान थे जिसने मुझे और पापा दोनों को डायरेक्ट किया... RIP'

वहीं टीवी एक्टर कुणाल वर्मा ने इंस्टाग्राम पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, आप मेरे करियर के पहले डायरेक्टर है और मै आपके आखिर समय पर आपके साथ नही था जिसका मुझे बहुत अफसोस है।

Next Story